Agni 5

बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि  5 का  सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

सोमवार को चंदीपुर द्वीप से तहत अब्दुल कलाम टेस्ट रेंज से स्वदेश निर्मित इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि  5 का  सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया ।

इस मिसाइल का चौथा सफल परीक्षण है। पहले अग्नि 4 का परीक्षण असफल रहा था। 17 मीटर की लंबाई और 2 मीटर व्यास होने के कारण मिसाइल 5 हजार किलोमीटर की दूरी से लक्ष्य को भेद सकती है।

यह  मिसाइल परमाणु और पारंपरिक हथियार दोनों ले जा सकती हैं। पहला परीक्षण 2012 में बालासोर जिले में आईटीआर चंदीपुर से किया गया था।