कभी भी आमिर जैसा अनुशासित नहीं हो सकता : शाहरुख

मुंबई, 29 जुलाई | सुपर स्टार शाहरुख खान ने बॉडी फिटनेस को लेकर कहा कि वह कभी भी अभिनेता आमिर खान जितने अनुशासित नहीं बन सकते। आमिर ने आगामी फिल्म ‘दंगल’ के लिए पहले वजन बजन बढ़ाया फिर घटाया। इस बारे में शाहरुख ने कहा कि ‘पीके’ अभिनेता अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करते हैं।

शाहरुख ने लाइव वीडियो चैट के दौरान कहा, “आमिर बहुत अनुशासित हैं और वह अपने शरीर पर कड़ी मेहनत करते हैं। दो साल पहले, जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने काफी वजन बढ़ाया हुआ था और अब उन्होंने अपना अतिरिक्त वजन घटा लिया है। मैं इतना अनुशासित नहीं हो सकता।”

उन्होंने कहा,” मैंने तो ‘ओम शांति ओम’ के बाद, जिम में पसीना बहाना शुरू किया है।”

शाहरुख ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के लिए सिक्स पैक एब्स बनाए थे। लेकिन, आमिर ने इसके बाद ‘गजिनी’ के लिए ऐट पैक्स एब्स बना डाले थे। –आईएएनएस