सुषमा ने न्यूजीलैंड से युवक का शव लाने में मदद का वादा किया

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को हरियाणा के एक परिवार को न्यूजीलैंड से उनके बेटे के शव को लाने में मदद देने का वादा किया।

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च पार्क में क्रिसमस की शाम शराब के नशे में धुत एक युवती ने हरदीप सिंह देओल (24) की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हरदीप मूल रूप से सिरसा जिले के रनिया के रहने वाले हैं।

सुषमा ने एक ट्वीट में कहा, “देआल परिवार – रनिया (सिरसा) : मैंने खबर देखी है और न्यूजीलैंड स्थित हमारे उच्चायोग को निर्देश जारी कर दिए हैं।”

सुषमा ने कहा, “कृपया मुझे अपना नम्बर दीजिए। मैं आपसे फोन पर बात करूंगी। आपको दिल्ली आने की जरूरत नहीं है। मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”

हरदीप के परिवार ने न्यूजीलैंड स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क किया था और साथ ही विदेश मंत्री को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी।

परिवार के मुताबिक, देओल न्यूजीलैंड से होटल प्रबंधन में एक पाठ्यक्रम पूरा कने के बाद क्राइस्टचर्च में वर्क वीजा पर रह रहा था।

परिवार को मिली सूचना के मुताबिक, लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।           –आईएएनएस

(फाइल फोटो)