दक्षिण भारत में ‘वरदा’ तूफान से दूरसंचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित

चेन्नई, 13 दिसंबर (जस)। दक्षिण भारत में आए ‘वरदा’ चक्रवाती तूफान के कारण दूरसंचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कई इलाकों में टेलीफोन और इंटरनेट नेटवर्क प्रभावित हुए हैं और कुछ जगह इंटरनेट की स्पीड बहुत कम हो गई है।

फोटो : चेन्नई में ‘वरदा’ तूफान से क्षतिग्रस्त हुआ एक टोल प्लाजा। (फोटो: आईएएनएस)

देश की प्रमुख इंटरनेट और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर सूचित किया है कि चेन्नई के पास समंदर के नीचे डाली गई नेटवर्क केबल्स कई जगह प्रभावित हुई हैं। इसके कारण इंटरनेट की स्पीड धीमी हो गई है।

कंपनी ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि इस आपदा की स्थिति में वे सहयोग प्रदान करें। कंपनी ने बताया कि दूरसंचार इंजीनियर दिनरात काम कर रहे हैं और सेवाओं में सुधार के प्रयत्न में लगे हुए हैं। एयरटेल के अलावा कुछ अन्य दूरसंचार कंपनियों की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।