कोकराझार में तनाव बरकरार, एनआईए दल ने किया निरीक्षण

कोकराझार, 7अगस्त | आतंकी हमले के एक दिन बाद यहां तनाव व्याप्त है। बोडोलैंड राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा (एनडीएफबी) के वार्ता विरोधी गुट के आतंकियों ने शुक्रवार को आम नागरिकों पर हथगोले फेंके और अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 14 हो गई। इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक दल ने घटनास्थल का दौरा किया, और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अस्पताल में घायलों का हालचाल लिया। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिश्व सरमा ने कहा कि गोली लगने से घायल एक व्यक्ति की शनिवार सुबह मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

नेशनल डेमोक्रेटिक फंट्र ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के वार्ता विरोधी गुट के तीन सदस्यों ने कोकराझार कस्बे के निकट बालाजान साप्ताहिक बाजार में शुक्रवार को गोलीबारी की, जिसमें 13 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

सरमा ने घटना के तुरंत बाद शुक्रवार को कोकराझार का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए आतंकी की पहचान संगठन के एक कमांडर मंजोय इसलारी उर्फ माओडांग के रूप में हुई है।

इस बीच असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और सरमा ने घायलों का हाल जानने के लिए शनिवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) का दौरा किया। इन घायलों को पिछली रात गुवाहाटी स्थानांतरित किया गया था।

इस बीच एनआईए का चार सदस्यीय दल शनिवार को गुवाहाटी से कोकराझार पहुंचा, और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

एनआईए के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “गुवाहाटी एनआईए के चार सदस्यीय एक दल ने शनिवार अपराह्न् कोकराझार का दौरा किया, लेकिन फिलहाल वे मामले की जांच का जिम्मा स्थानीय पुलिस से नहीं लेंगे। हम सरकार के आदेश का इंतजार करेंगे।”

सरमा ने कहा कि पिछली रात पांच घायलों को जीएमसीएच लाया गया था वे सभी अब खतरे से बाहर हैं। आज (शनिवार को) पांच अन्य घायलों को जीएमसीएच स्थानांतरित किया जाएगा।

बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्ट्स (बीटीएडी) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल.आर. बिश्नोई ने आईएएनएस से कहा, “अब स्थिति सामान्य है। हमें कोकराझार में सुरक्षा बलों की सात अतिरिक्त कंपनियां मिली हैं। उनमें से कुछ पहले ही पहुंच चुकी हैं, कुछ भेजी जा रही हैं।”

उन्होंने कहा कि शुक्रवार के हमले में शामिल आतंकियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

बिश्नोई ने कहा, “सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए आतंकी को औपचारिक रूप से पहचानने के लिए हमने उसके परिजनों को बुलाया है और हमले में शामिल दो अन्य आतंकियों के बारे में जानकारी जुटाने की प्रक्रिया जारी है।”

इस बीच गुवाहाटी स्थित असम पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद राज्य की अंतरराज्यीय सीमाओं के साथ ही प्रदेश के सभी प्रवेश एवं निकास मार्ग बंद कर दिए गए हैं और भारत-भूटान सीमा से सटे बीटीएडी इलाके में अभियान तेज कर दिए गए हैं।

असम सरकार ने भी आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए और जिले की जनता के बीच सुरक्षा की भावना भरने के लिए वहां तैनात बलों की मदद हेतु सुरक्षा बलों की सात अतिरिक्त कंपनियां भेजी है।–आईएएनएस