Modi

आतंकवाद और कट्टरवाद विश्‍व के लिए खतरा : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अर्जेंटीना के ब्‍यूनस आयर्स में शुक्रवार को जी.20 शिखर सम्‍मेलन से हटकर ब्रिक्‍स नेताओं की एक अनौपचारिक बैठक में कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद विश्‍व के लिए खतरा हैं।

मोदी ने यह भी कहा कि जो लोग आर्थिक अपराध करते हैं उनसे भी दुनिया को खतरा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्वीकरण और संशोधित बहुपक्षीय व्‍यवस्‍था के प्रति भारत की वचनबद्धता की फिर से पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री ने जी.20 के सदस्‍य देशों से कालेधन के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करने का भी आग्रह किया।

उन्‍होंने कहा कि विकासशील देशों को अपने हितों की रक्षा के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र और अन्‍य बहुपक्षीय संगठनों में मिलकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन से पहले ब्रिक्‍स नेताओं के साथ बैठक में कहा कि करेंसी अवमूल्‍यन और तेल कीमतों में तेज बढ़ोतरी पिछले कुछ वर्षों में अर्जित लाभ को चुनौती दे रहे है