Chief of Army Staff

पाकिस्तान को जवाब जरूर देंगे, मगर बताकर नहीं : सेना प्रमुख

नई दिल्ली, 4 मई (जनसमा)। पाकिस्तान द्वारा भारत के दो सैनिकों के शवों के साथ बर्बरतापूर्वक व्यवहार किये जाने की घटना पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारतीय सेना इसका जवाब अवश्य देगी लेकिन भारत का जवाब किस तरह का होगा, यह पहले बताया नहीं जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर की कृष्णा घाटी में गश्त कर रहे दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी और उसके बाद उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया था। जिस कारण पूरे देश में इस घटना को लेकर काफी गुस्से का माहौल है।

पत्रकारों द्वारा भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर जनरल बिपिन रावत ने कहा, ‘‘सेना कभी बताकर हमला नहीं करती। इसकी जानकारी काम हो जाने के बाद देती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उनको जवाब देते रहते हैं यह कोई नई बात नहीं है।’’

सेना प्रमुख ने बताया कि गर्मी का मौसम आते ही आतंकवादियों की घुसपैठ में इजाफा हो जाता है। भारतीय सेना पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठा रही है।

भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे सर्च आॅपरेशंस के बारे में बिपिन रावत ने बताया कि ऐसे आॅपरेशन होते ही रहते हैं मगर कुछ बैंकों के लूटे जाने और पुलिस वालों की हत्याएं किए जाने के कारण इन आॅपरेशंस को और अधिक ठोस तरीके से चलाया जा रहा है।