अंतरिम महासचिव मुझे नहीं हटा सकतीं : पन्नीरसेल्वम

चेन्नई, 8 फरवरी | ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमे) की महासचिव वी. के. शशिकला के खिलाफ मंगलवार देर शाम मोर्चा खोलने वाले तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को कहा कि शशिकला पार्टी की अंतरिम महासचिव हैं। इस नाते शशिकला को उन्हें पार्टी के पद से हटाने का अधिकार नहीं है। एआईएडीएमके महासचिव शशिकला ने मंगलवार को तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच देर रात पन्नीरसेल्वम को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया था।

पन्नीरसेल्वम ने तमिल टेलीविजन थांति टीवी से कहा कि शशिकला को पार्टी के हितों को ध्यान में रखते हुए अंतिम महासचिव चुना गया। स्थाई महासचिव का चुनाव पार्टी के सभी सदस्यों को मिलकर करना होता है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, पन्नीरसेल्वम ने कहा, “प्रतीक्षा कीजिये।”

उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया कि उन्हें विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) से शह मिल रही है।–आईएएनएस

(फाइल फोटो)