This time on Ram Navami, Ramlala will not be seen in a tent but in a grand temple

इस बार राम नवमी पर रामलला टेंट में नहीं, भव्य मंदिर में दर्शन देंगे

Loksabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को जबलपुर में रोड शो कर मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान सड़कों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोग पीएम मोदी और पार्टी के फोटो बैनर लेकर ‘अब की बार, 400 ने पार’ और ‘जय श्री राम’ जैसे नारे लगा रहे थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बस्तर, छत्तीसगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार राम नवमी पर अयोध्या में रामलला टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। राम लला को भव्य मंदिर में विराजमान करने का सपना 500 वर्ष बाद पूरा हुआ है तो इसकी सबसे अधिक खुशी प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को होना तो बहुत स्वाभाविक है लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन राम मंदिर बनने से बहुत नाराज है। कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता तक ठुकरा दिया और कांग्रेस के जिन नेताओं ने इस निर्णय का विरोध किया उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।

उन्होंने मतदाताओं से राज्य की हर सीट पर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया।

मोदी ने कहा मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, और वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ये मोदी को कितनी भी धमकियां दे दें, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा- ये मोदी की गारंटी है।

मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के अमीरों के कार्यकाल के समय देश में बीमारियों के टीके आने में दशकों लग जाते थे। लेकिन कोविड के कठिन समय में भाजपा सरकार ने हर गरीब के साथ खड़े रहकर हर गरीब को मुफ्त वैक्सीन और मुफ्त राशन मुहैया कराया है। कोविड के कठिन समय में दूसरे देशों में जब कोरोना का एक-एक टीका हजारों रूपए में लग रहा था तब मोदी ने मुफ्त में टीके लगवाए।

मोदी ने कहा कि मैंने ठाना है जब तक गरीब की हर चिंता और परेशानी दूर नहीं कर देता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। हमारी सरकार की प्रत्येक योजनाएं गरीबों को उनका हक देने वाली हैं। सरकार के इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि आज 25 करोड़ से ज्यादा गरीबी से बाहर निकले हैं। बस्तर से ही भाजपा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरूआत की थी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर बस्तर के साथ-साथ पूरे देश के गरीबों के लिए सबसे सस्ते इलाज और सस्ती जांच का प्रमुख केन्द्र बने हैं।