martyr Colonel Ashutosh Sharma

हंदवाडा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई

शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की मां के पैर छूकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए अशोक गेहलोत

जम्मू कश्मीर के हंदवाडा में दो दिन पहले शहीद  कर्नल आशुतोष शर्मा (Martyr Colonel Ashutosh Sharma) की शहादत को श्रद्धांजलि दी गई।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार जयपुर में 5 मई को यहां 61 कैवलरी ग्राउंड जाकर शहीद  कर्नल आशुतोष शर्मा (Martyr Colonel Ashutosh Sharma) की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
शहीद  कर्नल आशुतोष शर्मा (Martyr Colonel Ashutosh Sharma)  की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए 61 कैवलरी ग्राउंड में रखी गई थी।

 गहलोत ने जम्मू कश्मीर के हंदवाडा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा की वीरांगना, पुत्री एवं भाई से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
उन्होंने शहीद  कर्नल आशुतोष शर्मा (Martyr Colonel Ashutosh Sharma) की मां के पैर छूकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कर्नल आशुतोष की शहादत को नमन करते हुए कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है।
शहीद  कर्नल आशुतोष शर्मा (Martyr Colonel Ashutosh Sharma) ने आंतकवादियों से मुकाबला करते हुए देश को गौरवान्वित किया है। हम सभी को उनकी शहादत पर नाज है।