Coronavirus

भारत में नाॅवेल कोरोनावायरस से संक्रमित 2 नए मामले सामने आए

भारत में नाॅवेल  कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित 2 नए मामले सामने आए हैं । नाॅवेल  कोरोनावायरस (Noval Coronavirus)  संक्रमित एक व्यक्ति दिल्ली में है ।

नाॅवेल  कोरोनावायरस (COVID-19)  अब  दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में फैल गया है।

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नाॅवेल  कोरोनावायरस (Noval Coronavirus)  का यह पॉजिटिव मामला नई दिल्ली का है। यह संक्रमित व्यक्ति इटली की यात्रा करके आया है । दूसरा व्यक्ति तेलंगाना है जो दुबई की यात्रा से आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय इन व्यक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं । दोनों संक्रमित रोगियों की हालत स्थिर है और उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है ।

 

दुनिया के विभिन्न देशों में नाॅवेल  कोरोनावायरस (Noval Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हज़ार हो गई है।  उधर कोरोनावायरस (COVID-19)  की मुख्य भूमि चीन में मरने वालों की संख्या 2900 से ऊपर पहुँच गई है।

नाॅवेल  कोरोनावायरस (Noval Coronavirus) पिछले साल मध्य चीन के हुबेई में उभरा था, लेकिन अब यह दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में फैल गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यह नाॅवेल  कोरोनावायरस (Noval Coronavirus) 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विशेष रूप से प्रभावित करता है। यह उन लोगों के लिए अधिक खतरनाक है जो लोग पहले से ही अन्य बीमारियों के कारण कमजोर हैं।