Salt

ऊंचे दामों पर नमक बेचने वाले 2 दुकानदार गिरफ्तार

नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), 12 नवंबर । देश के बजारों में नमक की आपूर्ति बंद होने की अफवाह फैलने के बाद यहां 18 रुपये का नमक 300 रुपये में बिका। ऊंचे दाम में नमक बेचने वाले वाले दो दुकानदारों को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया।

सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस को सूचना मिली कि सदरपुर कॉलोनी में कुछ दुकानदार नमक की कालाबाजारी कर 18 रुपये का नमक का पैकेट 300 रुपये में बेच रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन व कपिल नामक दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग नोटबंदी का फायदा उठाकर कालाबाजारी कर रहे हैं। पुलिस कालाबाजारी करने वालों पर निगाह बनाए हुई है। उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर कोई इस तरह की किसी भी खाद्य पदार्थ की कालाबाजारी करता है तो पुलिस को तुरंत सूचना दें।

एसएसपी ने बताया कि खुफिया विभाग के लोगों को इस काम में लगाया गया है कि अगर कोई भी जनता की जेब में डाका डाल रहा है तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित थाने को दी जाए।

उन्होंने बताया कि बीट कांस्टेबल व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर उनके क्षेत्र में नमक की कालाबाजारी होती पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (आईएएनएस/आईपीएन)