Trum

दो-तिहाई ब्रिटिशों की नजर में ट्रंप अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता के लिए खतरा

लंदन, 5 फरवरी | ब्रिटेन के लगभग दो-तिहाई लोगों का मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता के लिए खतरा हैं। द गार्जियन की एक रपट के मुताबिक, शनिवार को जारी ओपिनियम/ऑब्जर्वर के एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि ब्रिटेनवासियों के विचार ‘विभाजनकारी’ अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर घोर नकारात्मक हैं, क्योंकि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने कई शासकीय आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें आव्रजन के कठोर उपाय सहित मेक्सिको, ईरान व ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ सार्वजनिक रूप से कठोरता से पेश आने का समर्थन शामिल है।

इसके अलावा, ट्रंप को अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता के लिए खतरा मानने वाले 64 फीसदी लोगों ने ट्रंप के लिए जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, उसमें खतरनाक (50 फीसदी), अस्थिर (39 फीसदी) तथा कट्टर (35 फीसदी) शामिल हैं। 56 फीसदी लोगों का मानना है कि ट्रंप भरोसेमंद नहीं हैं।

फोटो:आईएएनएस

सर्वेक्षण में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि 10 में से चार लोगों (44 फीसदी) का मानना है कि ट्रंप भयानक राष्ट्रपति साबित होंगे। वहीं 10 में से एक का मानना है कि उनका प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहेगा।

केवल छह फीसदी लोगों ने कहा कि वह महान राष्ट्रपति साबित होंगे।

ब्रिटेनवासियों का विचार हालांकि ट्रंप के ब्रिटेन दौरे के मुद्दे पर अलग-अलग है। यह दौरा इसी साल होने वाला है, जिसकी मेजबानी ब्रिटेन की महारानी करेंगी।

53 फीसदी लोगों का मानना है कि सात मुस्लिम बहुल देशों पर लगाए गए 120 दिनों का यात्रा प्रतिबंध (जो फिलहाल निलंबित हो गया है) समाप्त होने तक उनका दौरा या तो टाल दिया जाए या फिर रद्द (28 फीसदी) कर दिया जाए। जबकि 36 फीसदी लोगों का मानना है कि यह दौरा होना चाहिए।

द गार्जियन की रपट के मुताबिक, ट्रंप के दौरे को रद्द करने के लिए संसद में 20 फरवरी को चर्चा होगी, क्योंकि दौरे को रद्द करने के समर्थन में 18 लाख लोगों ने एक अर्जी पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह सर्वेक्षण 31 जनवरी से तीन फरवरी के बीच 2,005 लोगों के बीच ऑनलाइन किया गया।

–आईएएनएस