Uddhav Thackeray

उद्धव ठाकरे गुरूवार को शिवाजी पार्क में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे

महाराष्‍ट्र में शिव सेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)  गुरूवार को मुम्‍बई के शिवाजी पार्क में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी होचुकी हैं।

बीस वर्षों बाद राज्‍य में शिव सेना (Shiv Sena) का कोई नेता मुख्‍यमंत्री बनेगा।

सूत्रों के मुताबिक, शिव सेना के 15 मंत्री होंगे, जबकि डिप्टी सीएम के पद के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 13 मंत्री होंगे। कांग्रेस को  भी 13 मंत्री पद मिलेंगे।

दूसरी ओर राकांपा, कांग्रेस और शिव सेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेताओं की छह घंटे चली बैठक में तय किया गया कि महाराष्ट्र में एक ही डिप्टी सीएम होगा जो राकांपा से होगा तथा कांग्रेस को विधान सभा अध्यक्ष पद मिलेगा।

Image  courtesy shivsena website Uddhav Thackeray

बैठक के बाद यह जानकारी मीडिया को एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने दी।

आज बुधवार को हुए विधानसभा के विशेष अधिवेशन में विधान सभा के लिए नवनिर्वाचित 285 सदस्‍यों को अस्‍थायी अध्‍यक्ष कालीदास कोलांबकर ने शपथ दिलायी।

उधर बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय ने शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को शपथ दिलाये जाने को लेकर सुरक्षा संबंधी चिन्‍ता जतायी है और कहा है कि ऐसी परम्‍परा नहीं बननी चाहिए।

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)  , एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता अहमद पटेल विधायकों की बैठक में मौजूद थे।