UK India

विद्यार्थियों, पेशेवरों आदि से संबंधित वीजा मामलों पर ब्रिटेन सहयोग करेगा

नई दिल्ली, 5 मई (जनसमा)। भारत और ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों की बैठक में ब्रिटेन ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह विद्यार्थियों, पेशेवरों और भारतीय राजनयिकों के आश्रितों से संबंधित वीजा मामलों पर सहयोग करेगा । भारत और ब्रिटेन ने वांछित व्‍यक्तियों के प्रत्‍यर्पण की कार्यवाही पर भी संतोष व्‍यक्‍त किया। बैठक में इस प्रक्रिया में सुधार पर भी चर्चा हुई।

बैठक में केन्‍द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि और ब्रिटेन के गृह मंत्रालय की वरिष्‍ठ अधिकारी पात्सी विलकिनसन मौजूद थे।

ब्रिटेन के पक्ष ने यह उल्लेख किया कि वह दोनों देशों के मध्य लोगों की मौजूदा आवाजाही को बढ़ावा देने के लिए वीजा प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

भारत और ब्रिटेन अवैध प्रवासियों की समस्‍या से निपटने पर सहमत हो गए है। ब्रिटेन में अवैध भारतीय प्रवासियों की स्‍वदेश वापसी के तौर.तरीकों पर सहमति हुई। ब्रिटेन में निर्धारित समय से अधिक रहने वाले लोगों की राष्‍ट्रीयता की पहचान के बाद ही उनकी स्‍वदेश वापसी होगी।

दोनों देशों ने आतंकवाद रोधी कार्रवाई और साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी बल दिया है।

ब्रिटेन के पक्ष ने पंजीकृत यात्री योजना और ग्रेट क्लब घोषणाओं के संबंध में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी। ये घोषणाएं इंग्लैंड के प्रधानमंत्री की 2016 में भारत यात्रा के दौरान की गईं थी।