उप्र : स्कूलों में योग को बनाया गया पाठ्यक्रम का हिस्‍सा

लखनऊ, 07 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार अब स्कूली शिक्षा की जीर्णोद्धार के जुट गई है. डिप्टी-सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि राज्य के स्कूलों में योग सिखाया जाएगा। योग शारीरिक शिक्षा के सिलेबस में शामिल होगा। शारीरिक शिक्षा यूपी के सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य है। लिहाजा अब यूपी को बच्चों को योग का पाठ भी अनिवार्य तौर पर पढ़ना होगा।

इसके साथ ही एक अन्‍य अहम फैसले में योगी सरकार ने अब सरकारी स्‍कूलों में नर्सरी से ही अंग्रेजी शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है। अभी तक इन स्‍कूलों में छठी क्‍लास से अंग्रेजी को विषय के रूप में पढ़ाया जाता था।

इसके अलावा यूपी सरकार ने स्कूली शिक्षा में पारदर्शी तरीके से टीचरों की भर्ती का भी वायदा किया है। शिक्षा मंत्री के मुताबिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए इम्तिहानों के दौरान सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग होगी। इतना ही नहीं, स्कूलों में 220 दिन तक पढ़ाई जरूरी की जाएगी।

कल देर सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। एक बजे तक चली उस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसके तहत 14 अप्रैल से हर जिला हेडक्‍वार्टर पर 24 घंटे बिजली देने का फैसला किया गया।  बिजली की उपलब्‍धता योगी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इसके तहत फैसला किया गया है कि सूबे के गांवों में शाम छह बजे से लेकर सुबह 12 बजे तक यानी यानी 12 घंटे बिना कटौती के बिजली मिलेगी। इसके अलावा 14 अप्रैल से जिला मुख्‍यालयों में 24 घंटे, तहसीलों और गांव में 18-18 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने अगले 100 दिनों के भीतर बिजली के पांच लाख नए कनेक्‍शन देने के आदेश भी दिए।

इसके अलावा ‘समाजवादी’ शब्‍द से जुड़ी कई योजनाओं में उनकी जगह ‘मुख्‍यमंत्री’ शब्‍द जोड़ने का फैसला किया गया। यही नहीं बल्कि जेवर एयरपोर्ट को भी मंजूरी दे दी गई है।

(फाइल फोटो)