अमेरिकी ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मरे, वावरिका, निशिकोरी, डेल पोट्रो

न्यूयॉर्क, 6 सितम्बर | दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के शीर्ष टेनिस स्टार एंडी मरे ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उनके अलावा जापान के की निशिकोरी, स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका और अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे।

मरे ने सोमवार को आर्थर एश कोर्ट पर 22वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। मरे को यह मुकाबला जीतने में दो घंटे का समय लगा।

सोमवार को ही हुए पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में निशिकोरी ने 21वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के इवो कार्लोविक को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 7-6 से मात दी।

वहीं वावरिंका ने यूक्रेन के इलिया मारचेंको को 6-4, 6-1, 6-7(5), 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया। वावरिंका क्वार्टर फाइनल में डेल पोट्रो से भिड़ेंगे।

पोट्रो और डोमिनिक थीम के बीच हुए मैच में थीम ने दाएं घुटने में लगी चोट के कारण मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया था। कोर्ट से बाहर जाने से पहले वह 3-6, 2-3 से पीछे चल रहे थे।         –आईएएनएस