Kumbh Mela

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में कुंभ मेला 2019 शामिल

प्रयागराज कुंभ मेला 2019 को यातायात और भीड़ प्रबंधन, पेंटिग द्वारा शहर का सौन्दर्यकरण और स्वच्छता के मद्देनजर तीन क्षेत्रों में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स Guinness Book of World Records  में शामिल किया गया है।

अब तक कुंभ के पांच स्नान पर्वों में 22 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों ने संगम में पवित्र स्नान किया है। अब एक स्नान महाशिवरात्रि का 4 मार्च को होगा।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स Guinness Book of World Records  का मानना है कि यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना, पेंट माई सिटी योजना के तहत सार्वजनिक स्थलों पर सबसे बड़ी पेंटिंग और सबसे बड़ा स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान तंत्र का प्रबंधन शामिल हैं।

गनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स Guinness Book of World Records की तीन सदस्यों वाली एक टीम ने इस उद्देश्य से प्रयागराज का दौरा किया था।

28 फरवरी से 3 मार्च तक तीन दिनों तक इस टीम के सदस्यों के सामने बड़े पैमाने पर अभ्यास किया गया था।

राजमार्ग पर 28 फरवरी को टीम के लिए लगभग 503 शटल बसों को सेवा में तैनात किया गया था।

1 मार्च को कई लोगों ने चित्रकला अभ्यास में भाग लिया और प्रयागराज कुंभ में सफाई में लगे 10 हजार कार्यकर्ताओं ने एक साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया।

छह मुख्य स्नान पर्वों में से महाशिवरात्रि का केवल एक स्नान पर्व बचा हुआ है।