उत्तराखण्ड में जल्द ही शुरू होगी 181 महिला हेल्प लाईन

देहरादून, 13 अगस्त (जस)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महिला हेल्प लाईन 181 की समीक्षा करते हुए बुधवार को कहा कि अगर महिलाओं को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों से लाभ मिलने में बाधाएं आ रही हैं तो जल्द ही महिला हेल्पलाईन नम्बर 181 पर इसकी शिकायत की जा सकेगी। इस नम्बर पर हिंसा व उत्पीड़न की शिकायतें भी महिलाएं कर सकती हैं।

रावत ने कहा कि जल्द से जल्द इस नम्बर को एक्टीव कर दिया जाए। इस पर कम से कम समय में रेस्पोन्स सुनिश्चित किया जाए। हेल्पलाईन पर सम्पर्क करने वाली महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण टाईम बाउंड तरीके से किया जाए। हेल्पलाईन का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इसके लिए जगहजगह जागरूकता व संवेदीकरण कैम्प लगाए जाएं। इससे महिला अधिकारियों, समाजसेवा में काम कर रही महिलाओं व स्थानीय महिला जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से संचालित किए जा रहे विभिन्न हेल्पलाईनों जैसे कि 1090, 108 आदि को इस नए महिला हेल्पलाईन नम्बर 181 के साथ जोड़ा जाए। इस तरह का सिस्टम तैयार किया जाए कि एक हेल्पलाईन का नम्बर व्यस्त रहने पर काॅल दूसरे हेल्पलाईन नम्बर पर आॅटोमेटिकली ट्रांसफर हो जाए।

रावत ने कहा कि हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को विभाग पूरी संवेदनशीलता से निस्तारित करें। सभी विभाग इसके लिए अपने यहां योग्य व संवेदनशील नोडल अधिकारी नियुक्त करें। मुख्यमंत्री ने हेल्पलाईन 181 की निरंतर समीक्षा किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों का योजना के प्रति संवेदीकरण करने के लिए एक बड़ी वर्कशाॅप आयोजित की जाए। हेल्पलाईन के आपरेटरों को भी प्रशिक्षण दिया जाए। विशेषतः महिला कल्याण के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाए।