Vinesh Phogat returns Khel Ratna and Arjuna Awards

विनेश फोगाट ने अपने पुरस्कार प्रधानमंत्री कार्यालय के पास फुटपाथ पर छोडे

नई दिल्ली, 30 दिसंबर। कई विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने आज अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटा दिया और दोनों पुरस्कार राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ के बीच में रख दिए, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचने से रोक दिया था।

विनेश फोगाट ने अपने पुरस्कार प्रधानमंत्री कार्यालय के पास फुटपाथ पर छोडे

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान ने मंगलवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार सरकार को लौटाने का फैसला करते हुए कहा था कि ऐसे समय में ऐसे सम्मान निरर्थक हो गए हैं जब पहलवान न्याय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने फैसले की घोषणा की थी।
शनिवार को उन्होंने अपने पुरस्कार लौटाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पीएमओ तक पहुंचने से रोक दिया।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बजरंग पूनिया के बाद अब महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कर्तव्य पथ पर अपना अर्जुन अवॉर्ड छोड़ दिया है।