मेरी खिलाफ खबर सुनियोजित : रिजिजू

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर | केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को एक दैनिक में विद्युत परियोजना में कथित तौर पर उनकी संलिप्तता को लेकर प्रकाशित खबर को ‘सुनियोजित’ करार देते हुए इसकी निंदा की और कहा कि यदि वे अरुणाचल प्रदेश जाएंगे तो ‘जूतों से उनकी पिटाई होगी।’ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा, “यह एक सुनियोजित खबर है। यदि वे अरुणाचल प्रदेश जाएंगे तो जूतों से उनकी पिटाई होगी।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता का यह बयान एक अखबार की उस रिपोर्ट के बाद आया, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में 600 मेगावाट की कामेंग पनबिजली परियोजना के लिए दो बांधों के निर्माण में ठेकेदारों के भुगतान को मंजूरी देने के लिए पत्र लिखा।

रिजिजू ने सवालिया लहजे में कहा, “क्या लोगों की सेवा करना भ्रष्टाचार है?” –आईएएनएस

(फाइल फोटो)