When there was a Congress government, thousands of tons of food grains used to rot in government warehouses

कांग्रेस की सरकार थी, तब हजारों टन अनाज सरकारी गोदामों में सड़ता था

सतारा (महाराष्ट्र) , 29 अप्रैल। प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब हजारों टन अनाज सरकारी गोदामों में सड़ता था।

उन्होंने कहा कि गरीब भूख से मरता है तो मरे, अनाज सड़ता है तो सड़े, लेकिन कांग्रेस सरकार गरीबों को अनाज देने को तैयार नहीं थी। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कांग्रेस सरकार अनाज गरीबों में बांटे।

आज हमारी सरकार 80 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त अनाज देती है और आने वाले 5 वर्षों की भी गारंटी दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वे 2047 तक भारत को एक विकसित राष्‍ट्र बनाने के दृष्टिकोण के साथ सातों दिन चौबीस घंटे कार्य कर रहे हैं।

कर्नाटक के बागलकोट में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि भाजपा विकास के लिए कार्य करती है जबकि कांग्रेस वोट बैंक के लिए।

प्रधानमंत्री ने फ़र्ज़ी वीडियो के बारे में लोगो को आगाह करते हुए कहा कि फर्जी वीडियो के जरिए सामाजिक तनाव पैदा करने की साजिश रची जा रही है। अगले एक माह में बड़ी घटना करने की योजना है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे देश हित में फर्जी वीडियो और तस्वीरों को उजागर करें और पुलिस को इसकी सूचना दें।

मोदी ने कहा कि विजयपुरा को एक नया हवाई अड्डा मिल रहा है और अमृत योजना के अंतर्गत बागलकोट रेलवे स्‍टेशन को उन्‍नत किया गया है।

उन्‍होंने कहा कि परंपरागत इलकल साड़ी को एक उत्‍पाद एक जिला कार्यक्रम के अंतर्गत विस्तार किया जा रहा है।

मोदी ने कहा कि विश्‍व विरासत स्‍थल बादामी, ऐहोल और पट्टदकल को सडक संपर्क से जोड दिया गया है।

उन्‍होंने यह भी कहा कि राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बिना बिजली वाले 18 हजार गांवों को बिजली दी गई और जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल से जल कनेक्‍शन बढकर तीन करोड से ग्‍यारह करोड हो गए हैं।