सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड क्‍यों किया, अभी तक यह साफ नहीं

युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को तीन हफ्ते से ज्यादा दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड (suicide) क्‍यों किया।
34 साल के सुशांत स‍िंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को सुसाइड कर ली थी। हालांकि पुलिस को उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में मुंबई पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। पुलिस ने अब तक 30 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।
इसमें उसके पिता, बहनें, करीबी दोस्त और गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, मुकेश छाबड़ा, यशराज फिल्म्स के पूर्व हेड आशीष सिंह, यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा और अभिनेत्री संजना सांघी आदि शामिल हैं।
File photo : Sushant Singh Rajput
अब इस केस में मुंबई पुलिस ने सोमवार को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की है।
 सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े हर व्यक्ति को पुलिस समन भेजकर पूछताछ के ल‍िए बुला रही है। इस मामले में अब पुलिस ने बिल्डिंग की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को अपने कब्जे में लिया है, जहां सुशांत सिंह राजपूत रहते थे। अभिनेता के घर पर कोई सीसीटीवी नहीं लगा था। पुलिस को अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।
फिल्ममेकर निर्माता संजय लीला भंसाली ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया था।
संजय लीला भंसाली से पुलिस ने करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी फिल्मों में सुशांत को कास्ट करने का प्लान बना रहे थे, लेकिन डेट मैच न होने के कारण उन्हें फिल्म में दूसरे कलाकारों को कास्ट करना पड़ा।
पुलिस ने शेखर कपूर से पूछताछ के लिए समन भेजा है। पुलिस कई और लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput)  इंडस्ट्री में सफल अभिनेताओं में से एक थे। सुशांत कुछ महीनों से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था। पिछले काफी समय से लोगों से मिलना-जुलना कम कर दिया था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया था। 15 जून को मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार हुआ था। सुशांत को अंतिम विदाई देने के लिए कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज भी वहां पहुंचे थे।
सुशांत सिंह राजपूत ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से दर्शकों के बीच काफी फेमस हुए थे और उन्होंने इसी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाई थी।
‘काई पो छे’ सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी। सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की थी।