Yoga logo

नशा मुक्ति के लिए योग की तकनीक का व्‍यापक उपयोग

नई दिल्ली, 8 अगस्त (जनसमा)।    नशा मुक्ति केंद्रों पर नशीली दवाओं का सेवन करने वालों की नशा मुक्ति और पुनर्वास के लिए योग की तकनीक का व्‍यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है।

यह जानकारी आयुष राज्‍य मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने राज्यसभा में मंगलवार को दी।

नशा मुक्ति केंद्रों पर नशीली दवाओं का सेवन करने वालों की नशा मुक्ति और पुनर्वास में योग सहायता करता है। योग शिष्‍टाचार में आसन, प्रणायाम, षटक्रिया और ध्‍यान शामिल हैं।

आयुष मंत्रालय ने इस कारण से विशेष नशा मुक्ति केंद्र तैयार नहीं किये हैं कि अधिकतर मौजूदा नशा मुक्ति केंद्रों पर योग की तकनीक व्‍यापक रूप से इस्‍तेमाल की जा रही है।