Sachin

युवाओं को देश का खेल इतिहास जानना चाहिए : सचिन

कोलकाता, 29 जनवरी | दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कहा कि देश के युवा भारत के खेल इतिहास के बारे में जानें, यह बहुत जरूरी है। सचिन ने कहा कि युवाओं को देश पूर्व और मौजूदा खेल हस्तियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

सचिन ने यहां एक खेल संग्रहालय का उद्घाटन करने के बाद कहा कि एक ऐसा संग्रहालय होना बहुत ही अच्छी बात है, जिसमें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी खेल मौजूद हों।

सचिन ने कहा, “मैंने क्रिकेट के कुछ संग्रहालय देखे हैं। आस्ट्रेलिया में ब्रैडमैन संग्रहालय और लॉर्ड्स में एमसीसी संग्रहालय। लेकिन दोनों ही सिर्फ क्रिकेट के संग्रहालय हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “इस संग्रहालय में विविध खेलों को शामिल किया गया है। इसमें टेनिस है, उसेन बोल्ट हैं और रोजर फेडरर भी हैं। यह खेल का एक संपूर्ण संग्रहालय जैसा है। मैं चाहता हूं कि इस संग्रहालय में बड़ी संख्या में युवा आएं और देश के खेल इतिहास के बारे में जाने। खासकर भारतीय खेल इतिहास के बारे में, क्योंकि देश की प्रमुख खेल हस्तियों के बारे में जानना अहम है।”

सचिन ने आगे कहा, “हमारे यहां कितने ही विश्व स्तर के खिलाड़ी हुए। उनमें से कुछ अब जीवित नहीं रहे, लेकिन उन्होंने पदकों के रूप में देश को गौरवान्वित किया। हम उन्हें भूल नहीं सकते। अब वे जीवित नहीं है और हमारे सामने नहीं हैं। लेकिन वे हमारे दिलों में बसे हैं। और इससे वे हमारे दिलो-दिमाग में बने रहेंगे और हमें प्रेरित और उत्साहित करते रहेंगे।”

6,700 वर्ग फुट क्षेत्रफल में निर्मित इस संग्रहालय में भारत के साथ दुनियाभर की खेल हस्तियों से जुड़ी चीजें संगृहीत की गई हैं, जिनमें ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी पेले की 1970 में विश्व कप जीतने के दौरान पहनी गई शर्ट, भारतीय टेस्ट टीम के पहले कप्तान सी. के. नायडू के इलाहाबाद बैंक खाते का पासबुक, जिसमें 346 रुपये की राशि अब भी जमा है और देश के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और अन्य शतरंज खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित चेस बोर्ड शामिल है।

इस अवसर पर सचिन के अतिरिक्त भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, भारत के लिए एकमात्र ओलम्पिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, पैरालम्पिक-2016 में रजत पदक जीतने वाली गोला फेंक एथलीट दीपा मलिक और पैरालम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झाझरिया भी उपस्थित थे।

–आईएएनएस