अपराध से लड़ने वालों को सम्मानित करेगा ‘लाइफ ओके’

मुंबई, 30 अप्रैल | अपने धारावाहिक ‘सावधान इंडिया’ के चार साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए टेलीविजन चैनल ‘लाइफ ओके’ देश को अपराध रहित बनाने की दिशा में काम कर रहे लोगों को सम्मानित करेगा। चैनल ने अपने चौथी वर्षगांठ के अवसर पर ‘सावधान इंडिया सम्मान’ की घोषणा 23 अप्रैल को की थी।

फाईल फोटोः सुशांत सिंह और दिव्या दत्ता। (आईएएनएस)

इस धारावाहिक पर असल जीवन की घटनाओं रूपांतरण पेश किया जाता है।

इस पुरस्कार समारोह के लिए प्रविष्टियां भेजने की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो गई है।

‘सावधान इंडिया सम्मान’ समारोह का प्रसारण 18 जून को होगा। चैनल के एक प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की।

प्रवक्ता ने कहा, “धारावाहिक को चार साल पूरे हो गए हैं और हम ‘सावधान इंडिया सम्मान’ पुरस्कार की घोषणा कर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। इस समारोह में समाज की सुरक्षा या अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया जाएगा।”

इस समारोह के मेजबान सुशांत सिंह होंगे और दिव्या दत्ता भी इसमें शामिल होंगी।

सुशांत ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि वह अच्छे लोगों के बीच हैं और उन्हें आशा है कि वह इस धारावाहिक से जुड़े रहेंगे।

दिव्या ने भी कहा कि वह इसका हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हैं।

(आईएएनएस)