आतंक के खात्मे तक जारी रहेगी लड़ाईः शरीफ

इस्लामाबाद, 30 जनवरी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने समग्र सुरक्षा और आर्थिक स्थिति पर शुक्रवार को हुई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा है कि उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता देश में शांति स्थापना है। उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तबतक जारी रहेगी जबतक कि यह पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता।

(फाईल फोटोः पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ। फोटोः सिन्हुआ/पीआईडी/आईएएनएस)

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान स्थिरता और आर्थिक प्रगति की दिशा में सही रास्ते पर है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास विदेशों में पाकिस्तान की छवि बनानी है।

रेडियो पाकिस्तान की रपट के मुताबिक, शरीफ ने बैठक में सऊदी अरब, ईरान और स्विट्जरलैंड की अपनी हालिया यात्रा के बारे में जानकारी दी।

शरीफ ने खैबर पख्तूनख्वा के चारसड्डा जिले में स्थित बाचा खान विश्वविद्यालय में हुए आतंकवादी हमले की जांच के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि हमले के साजिशकर्ताओं और उन्हें मदद पहुंचाने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।