आम बजट

आम बजट 2021-22 : कोरोना की वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ रु

आम बजट 2021-22: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा  में नए दशक का पहला आम बजट पेश  करते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन के लिए इस साल 35000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए जल्द ही और वैक्सीन आने की उम्मीद हे। कोरोना से जंग 2021 में भी जारी रहेगी।

सीतारामण ने जानकारी दी कि भारत एक सौ से अधिक देशों को वैक्सीन दे रहा है।

आम बजट 2021-22 पेश  करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि भारत में कोरोना की मृत्यु दर काफी कम रही है और सरकार ने कोरोना के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त अनाज तथा 8 करोड़ लोगों को मुफ़्त गैस वितरित की है।

उन्होंने कहा इसके अलावा 40 करोड़ लोगों के खातों में पैसा पहुंचा गया है।

अब तक बजट के संबंध में कही गई कुछ प्रमुख बातें :

  • पूंजीगत खर्च में 5.5 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव
  • नए वित्त संस्थान के लिए 5,00,000 करोड़ रुपये
  • विकास वित्त संस्थान के लिए कानून बनेगा
  • सात टेक्सटाइल पार्क तीन साल में बनेंगे
  • कपड़ा क्षेत्र में मेगा टेक्सटाइल निवेश पार्क
  • स्वास्थ्य के लिए 2,23,000 करोड़ रु से ज़्यादा आवंटन
  • वायु प्रदूषण से बचने के लिए 2,000 करोड़ रुपये
  • जल जीवन मिशन (शहरी) लॉन्च किया जाएगा
  • स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की विशेष योजनाएं
  • सबको शिक्षा देना सरकार का लक्ष्य
  • समेकित स्वास्थ्य सूचना पोर्टल बनाया जाएगा
  • बचाव, इलाज और अनुसंधान पर ज़ोर
  • स्वास्थ्य और समृद्धि प्रस्तावों का पहला आधार
  • स्वास्थ्य में तीन क्षेत्रों पर हमारा ध्यान
  • इस साल के बजट प्रस्ताव के छह आधार हैं
  • किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प
  • यह आज़ाद भारत की आठवीं जनगणना का साल
  • आत्मनिर्भर भारतश् पैकेज कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये का रहा