इंडियन प्रीमियर लीग

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13 वें संस्करण की शुरुआत शनिवार, 19 सितंबर 2020 को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 07ः30 बजे मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी।

फाइनल मैच दस नवम्‍बर को होगा।

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम का मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

महेन्‍द्र सिंह धोनी  अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे।

COVID-19 महामारी के कारण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित किया गया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट केवल एक टीवी कार्यक्रम है। कुल मिलाकर 60 मैच अबू धाबी, शारजाह और दुबई में आयोजित किए जा रहे हैं।

20 सितम्‍बर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दूसरा मैच दुबई में होगा, जिसमें दिल्‍ली कैपिटल्‍स का मुकाबला किंग्‍स इलैवन पंजाब से होगा।

21 सितम्‍बर को दुबई में ही सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर आमने-सामने होंगे।

22 सितम्‍बर को शारजाह में राजस्‍थान रॉयल्‍स का मुकाबला तीन बार की चैम्पियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अबूधाबी में बीस और  दुबई में चौबीस  मैचों का आयोजन होगा, जबकि बाकी बारह मैच शारजाह में खेले जाएंगे।