इंडो-फ्रांस बिजनेस समिट में मोदी बोले-हमारे पास 80 करोड़ यूथ

चंडीगढ़, 24 जनवरी। तीन दिनों के भारत दौरे पर पहुंचे फ्रांस के प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद भारत के पीएम मोदी के साथ चंडीगढ़ में रविवार शाम को इंडिया-फ्रांस बिजनेस समिट में शामिल हुए। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके ओलांद का स्वागत किया और उनके दौरे के बारे में जानकारी दी। बाद में दोनों नेता रॉक गार्डन में मिले। ओलांद के दौरे के दौरान डिफेंस, सोलर एनर्जी और स्‍मार्ट सिटी को लेकर एग्रीमेंट होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत दुनिया में आर्थिक तौर पर सबसे तेजी से बढ़ रहा देश है। हमारे पास आपके लिए लेबर और मार्केट है।’ भारत में 400 फ्रेंच कंपनियों को काम करने का अच्छा अनुभव हुआ है। हमारे पास 80 करोड़ यूथ हैं। हम गुड गवर्नेंस के जरिए ग्लोबल बेंचमार्क को हासिल करना चाहते हैं। (हि.स.)