इंदौर टेस्ट : अश्विन की फिरकी से भारत को 276 रनों की बढ़त

इंदौर टेस्ट : अश्विन की फिरकी से भारत को 276 रनों की बढ़त

इंदौर, 10 अक्टूबर | रविचंद्रन अश्विन (81/6) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने होल्कर स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी 299 रनों पर ढेर कर दी और उसके बाद अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 18 रन बना लिए हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन न देकर दूसरी पारी खेलने का फैसला किया और इसी के साथ भारतीय टीम ने मेहमानों पर 276 रनों की बढ़त ले ली है।

दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 11 रन और चेतेश्वर पुजारा एक रन बनाकर नाबाद लौटे। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (6) को चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा।

फोटो :सुरजीत यादव/आईएएनएस 

अश्विन ने पांचवीं बार न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस मामले में बिशन सिंह बेदी, ईरापल्ली प्रसन्ना, जहीर खान और सुभाष गुप्ते को पछाड़ा। चारों दिग्गजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार-चार बार पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया था।

इससे पहले किवी टीम अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंस गई। पहले सत्र में किवी टीम ने सिर्फ एक विकेट टॉम लाथम (53) के रूप में गंवाया था। उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (72) के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी और पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े।

अश्विन ने लाथम को अपनी ही गेंद पर कैच कर मेजबानों को पहली सफलता दिलाई। भोजनकाल तक लाथम के रूप में इकलौता विकेट भारत के हाथ लगा था। लेकिन दिन के दूसरे सत्र में अश्विन ने अपने लगातार चार ओवरों में चार विकेट चटकाकर किवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

दूसरे सत्र में भारत को विकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। अश्विन ने सत्र की शुरुआत में ही मेहमान कप्तान केन विलियमसन (8) को बोल्ड कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। विलियमसन 134 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

चार रन बाद ही अश्विन ने रॉस टेलर को बिना खाता खोले अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा मेहमानों को बड़ा झटका दिया। दूसरे छोर पर भारत के लिए खतरा दिख रहे गुप्टिल को अश्विन ने रन आउट कर भारत को एक और बड़ी सफलता दिलाई।

ल्यूक रोंची भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें भी अश्विन ने अपना शिकार बनाया। जिमी नीशम (71) ने बीजे वॉटलिंग (23) के साथ छठे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला लेकिन जडेजा ने वॉटलिंग को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

इसके बाद नीशम ने मिशेल सेंटनर के साथ पारी को थामा और चायकाल तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दिन के आखिरी सत्र में जडेजा ने सेंटनर को पवेलियन भेजा। नीशम ने सेंटनर के साथ सातवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े।

सेंटनर के जाने के बाद अश्विन ने नीशम को 276 के कुल स्कोर पर पगबाधा कर अपनी पांचवीं सफलता हासिल की।

जीतन पटेल (18) को भी अश्विन ने रन आउट किया। ट्रेंट बाउल्ट (0) को पुजारा के हाथों कैच करा अश्विन ने किवी टीम को समेट दिया।              –आईएएनएस