उत्तर कोरिया ने बीबीसी पत्रकार को ‘अनुचित रिपोर्टिग’ के लिए हिरासत में लिया गया

लंदन, 9 मई | उत्तर कोरिया ने बीबीसी के संवाददाता रूपर्ट विंगफील्ड-हायेस को ‘अनुचित रिपोर्टिग’ के लिए हिरासत में ले लिया है। वह उन्हें देश से निष्कासित करने वाला है। उत्तर कोरिया की ‘राष्ट्रीय शांति समिति’ ने सोमवार को प्योंगयांग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संवाददाता के खिलाफ यह कदम रिपोर्टिग के जरिये उत्तर कोरिया की व्यवस्था पर हमले के कारण उठाया गया है।

समिति ने कहा कि संवाददाता को फिर कभी उत्तर कोरिया में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।      –आईएएनएस