उप्र बोर्ड के 54 केंद्रों पर परीक्षा रद्द

लखनऊ, 30 मार्च । उत्तर प्रदेश में नकल के कारण 54 केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई है। 57 परीक्षा केंद्रों पर रोक लगा दी गई है। 1419 छात्रों को नकल के आरोप में पकड़ा गया है और 359 लोगों पर केस दर्ज हो गया है। इसके साथ ही सात जिलों के शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया गया है।

बीते दिनों मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा था कि जो लोग नकल कर रहे हैं और जो उनका साथ दे रहे हैं, दोनों की खैर नहीं है। उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि सबको सबक मिल जाए। योगी सरकार ने नकल पर नकेल कसते हुए शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी थी। नकल को रोकने के लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर 0522-2236760 और 9454457241 जारी किया गया है,ताकि कोई भी शख्स फोन कर या व्हॉट्सएप के जरिए नकल की सूचना और शिकायत दर्ज करा सके। –आईएएनएस