कलाम और मोदी बने सबसे लोकप्रिय शख्सियत

नई दिल्ली, 08 जनवरी । पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2015 का सबसे लोकप्रिय राजनीतिक शख्सियत का खिताब मिला है। 2015 में सबसे लोकप्रिय व्यक्तियों की सूची में पहला स्थान अब्दुल कलाम का है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी दूसरे पायदान पर रहे।
‘दी गूंज इंडिया इंडेक्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न कलाम बीते साल 2015 के सर्वाधिक चहेते शख्सियतों में शामिल रहे जबकि प्रधानमंत्री मोदी दूसरे नंबर के सबसे चेहते राजनीतिज्ञ की सूची में शुमार रहे।
इस सूची को प्रयुक्‍त डाटा (आंकड़ा) को गूगल सर्च के स्रोत, ट्वीटर पर संबंधित उल्‍लेखों, लोकप्रिय फेसबुक पेजों पर उल्‍लेखों, लोकप्रिय न्‍यूज वेबसाइटों और यू-ट्यूब सर्च पर संबंधित उल्‍लेखों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है।
रिपोर्ट में जिन लोगों को शामिल किया गया, उनमें बॉलीवुड और खेल जगत की कई  हस्तियां भी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार 296.44 जीपीएम अकों के साथ बॉलीवुड अभिनेता साल 2015 में भारतीयों से सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले शख्सियत बने। इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (162.65 जीपीएम), डा. एपीजे अब्‍दुल कलाम (128.46 जीपीएम) और भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट टीम कप्‍तान विराट कोहली (108.70 जीपीएम) का स्‍थान रहा।
इस सूची में क्रमश: शाहरुख खान (106.92 जीपीएम), अक्षय कुमार (92.89), प्रियंका चोपड़ा (87.55), विजय (74.70), सचिन तेंदुलकर (74.70), रणबीर कपूर (73.32), प्रभास (72.73), आमिर खान (63.44), ऋतिक रोशन (59.49), महेश बाबू (59.49), क्रिस्टिएनो रोनाल्‍डो (48.62), अमिताभ बच्‍चन (48.62), टेलर स्विफ्ट (48.62), एमएस घोनी (39.72) और रोजर फेडरर (39.72) का स्‍थान रहा। डिजिटल मीडिया में अनुमानित तौर पर एक जीपीएम के बराबर 100 हजार लोगों तक पहुंच को माना जाता है।(हि.स.)