कश्मीर में कर्फ्यू जारी

श्रीनगर, 11 जुलाई | हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान 22 लोगों की मौत के बाद कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को भी कर्फ्यू जारी है। मृतकों में 21 प्रदर्शनकारी और एक पुलिस वाहन का चालक है। अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में इनकी मौत हो गई।

फोटो: कश्मीर घाटी में जारी तनाव के दौरान श्रीनगर में 9 जुलाई, 2016 को लगे कर्फ्यु में मुस्तैद सुरक्षा जवान। (आईएएनएस)

शब्बीर अहमद श्रीनगर से पहला शख्स है, जिसकी प्रदर्शनों के दौरान घायल होने के बाद रविवार शाम मौत हो गई।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दक्षिण कश्मीर में शुक्रवार को गुस्साई भीड़ ने तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया लेकिन बाद में पुलिसकर्मी सकुशल लौट आए। हालांकि, उनके हथियार जब्त कर लिए गए।

उग्र भीड़ ने चार पुलिस थानों, 36 प्रशासनिक कार्यालयों और दर्जनभर वाहनों को नष्ट कर दिया।

इन झड़पों में कुल 102 नागरिक और 100 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

प्रशासन ने सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारुख सहित सभी वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर रखा है। राज्य सरकार ने रविवार को उनसे स्थिति को सामान्य बनाने में सहयोग देने की अपील की।               —आईएएनएस