कश्मीर में मुठभेड़ खत्म, 2 आतंकवादी मारे गए

कश्मीर में मुठभेड़ खत्म, 2 आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर, 12 अक्टूबर | जम्मू एवं कश्मीर में एक सरकारी इमारत में छिपे आतंकवादियों व सुरक्षाबलों के बीच बीते तीन दिनों से जारी मुठभेड़ दो आतंकवादियों के मारे जाने के साथ बुधवार को खत्म हो गई। मुठभेड़ खत्म होने की घोषणा सेना ने की। जनरल ऑफिसर कमांडिंग अशोक नरुला ने कहा कि आतंकवादियों के सफाये के लिए सोमवार सुबह शुरू हुए सैन्य अभियान को इस तरह से अंजाम दिया गया कि सेना को नुकसान न हो।

फाइल फोटो : आईएएनएस  

नरुला ने संवाददाताओं से कहा, “दो आतंकवादियों को मार गिराया गया और दो हथियार बरामद किए गए। बरामद हुई अन्य चीजों की विस्तृत जानकारी हम बाद में देंगे।”

उन्होंने कहा, “हम अपनी तरफ कोई नुकसान नहीं चाहते थे। इसलिए इस अभियान में वक्त लगा। इमारत में 60 कमरे हैं। यही कारण है कि उन सभी कमरों की तलाशी में वक्त लगा।”

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) की इमारत में आतंकवादी घुस गए थे।

इस सात मंजिली सरकारी इमारत में 70 कमरे हैं और यह इमारत श्रीनगर से 12 किलोमीटर दूर झेलम नदी के किनारे पर स्थित है।

संस्थान की मुख्य इमारत पर फरवरी में भी हमला हुआ था। उस समय भी आतंकवादियों ने इमारत में घुस सुरक्षाबलों पर हमले शुरू कर दिए थे।

उस समय आतंकवादियों के हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें एक नागरिक, तीन जवान और दो अर्धसैनिक जवान शामिल थे। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।

–आईएएनएस