terrorists

कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सेना के जेसीओ सहित तीन जवान घायल

कुलगाम, 04 जुलाई (हि.स.)। कुलगाम जिले के आरेह गांव में शनिवार दोपहर से आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच जारी एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है। अभी तक इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि इस दौरान सेना के जेसीओ सहित तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों काे सेना के 92 बेस अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ की शुरूआत में मारे गए आतंकी का शव बरामद कर लिया है। शव के साथ एक एके-47 व गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि अभी भी एक आतंकी क्षेत्र में छिपा है जिसे मारने के लिए अभियान जारी है।
जिले के आरेह गांव में सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ तथा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
File photo
मुठभेड़ शुरू होने के 20 मिनटों के भीतर ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं इस दौरान सेना के जेसीओ सहित तीन जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत मौके से निकालकर श्रीनगर के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। इसके बाद शाम होते ही सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को भी मार गिराया है। शुरूआती मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी का शव तो बरामद कर लिया गया है लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में एक और आतंकी छिपा हुआ है तथा रूक-रूक कर गोलीबारी अभी भी जारी है।
आकाशवाणी के अनुसार कुलगाम (Kulgam) के पुलिस अधीक्षक गुरविंदरपाल सिंह ने बताया कि कुलगाम पुलिस सेना की 34वीं राष्‍ट्रीय रायफल्‍स और सीआरपीएफ CRPF के संयुक्‍त दल ने आतंकवादियों (terrorists) की मौजूदगी का सुराग मिलने पर अर्राह गांव (Arrah village) का घेराव कर तलाशी अभियान चलाया।