ajay devgan

लद्दाख के गलवान घाटी में हुए हमले पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन 

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन (ajay devgan) हाल ही में लद्दाख के गलवान घाटी में हुए चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच मुठभेड़ पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी  में है।

इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। तरण ने लिखा -‘अजय देवगन (ajay devgan)  ‘गलवान घाटी मुठभेड़’ पर फिल्म बनायेगे । फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म में 20 भारतीय सेना के जवानों के बलिदान की कहानी सुनाई जाएगी, जिन्होंने चीनी सेना का मुकाबला किया था फिल्म को अजय देवगन(ajay devgan)  एफफिल्म्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी द्वारा सह-निर्मित किया जाएगा!’

हाल ही में 15 जून को पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए। इस हिंसक घटना से पूरे देश रोष है । इस निर्मम घटना के बाद भारत में तेजी से चीनी सामानों का भी विरोध किया जा रहा है और 59 चीनी ऐप भी बैन कर दिए गए।

वहीं अजय देवगन (ajay devgan) के इस नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करे तो फिल्म में कौन -कौन से कलाकार अभिनय करेंगे इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ है। इसके अलावाअजय (ajay devgan) जल्द फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क और शरद केलकर भी हैं, वहीं फिल्म अभिषेक दुधैया द्वारा लिखित और निर्देशित है। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।