Flight

दिल्ली मुंबई समेत देश के 6 शहरों में कोलकाता से उड़ान पर रोक

कोलकाता, 04 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के अनुरोध के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) ने कोलकाता (Kolkata)  से देश के 6 शहरों में उड़ान (Flight ) पर रोक लगा दी है। ये सारे शहर वे हैं जहां कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा है, यानी हॉटस्पॉट में शामिल हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कोलकाता प्रवक्ता प्रीति तिवारी ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि पश्चिम कोलकाता से देश की राजधानी नयी दिल्ली समेत देश के 6 बड़े शहरों के लिए सोमवार (6 जुलाई) से विमान उड़ान (Flight) नहीं भरेंगे। विमान सेवाएं 6 जुलाई से 19 जुलाई तक बंद रहेंगी।
कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने शनिवार को इस बारे में ट्वीट कर जानकारी भी दी है।
File photo 
कोलकाता स्थित एयरपोर्ट ने कहा है कि कोलकाता से दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद के लिए उड़ान (Flight) पर 19 जुलाई तक अथवा अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार मांग करती थीं कि जितने भी हॉटस्पॉट वाले शहर हैं वहां से पश्चिम बंगाल में उड़ान (Flight) पर रोक लगाई जानी चाहिए क्योंकि इससे वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा रहेगा। इसी को मानते हुए अब एयरपोर्ट ने देश के छह प्रमुख हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों से उड़ान पर रोक लगाई है। हालांकि यह अस्थाई रोक है और आवश्यकता पड़ी तो बीच में दूसरा आदेश जारी कर फिर से उड़ान शुरू की जा सकती है।