किशोर बियानी भारती रिटेल के प्रबंध निदेशक बने

मुंबई, 3 मई | फ्यूचर ग्रुप ने सोमवार को कहा कि भारती रिटेल लिमिटेड (बीआरएल) का अधिग्रहण पूरा होने के बाद किशोर बियानी को भारती रिटेल का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही राकेश बियानी को बीआरएल के बोर्ड में बतौर संयुक्त प्रबंध निदेशक शामिल किया गया है।

भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजन मित्तल कंपनी के निदेशकों के बोर्ड में सदस्य बने रहेंगे।

कंपनी ने रवि धारीवाल, गगन सिंह और शैलेंद्र भंडारी को स्वतंत्र निदेशक बनाया है।

कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दोनों रिटेल कंपनियों ने एक साल पहले अपने ग्राहकोन्मुख संचालन को सफलतापूर्वक मिला दिया था।

अब दोनों कंपनियों की बैक-एंड अवसंरचना को मिलाया जा रहा है।

कंपनी ने कहा है कि बीआरएल को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध किया जाएगा।

समूह के कारोबार के पुनर्गठन की योजना के तौर पर किशोर बियानी ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) में प्रबंध निदेशक पद छोड़ दिया है। वह हालांकि एफआरएल के बोर्ड में बने रहेंगे।

राकेश बियानी ने भी एफआरएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।