केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि श्रीनगर पहुंचे

श्रीनगर, 20 सितम्बर | केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि घाटी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार को श्रीनगर पहुंच गए। वह रविवार को उड़ी में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं।

इस दौरान उनके साथ गृह मंत्रालय (एमएचए) के वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी है।

फोटो: केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि

महर्षि कश्मीर में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए राज्य एवं केंद्रीय पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों के साथ बैठकें करेंगे।

हालांकि, महर्षि को पहले पहुंचना था लेकिन सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठकों की वजह से उनका दौरा एक दिन के लिए टल गया था।

इस दौरान महर्षि राज्य के राज्यपाल एन.एन.वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि रविवार को बारामूला जिले के उड़ी में सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए जबकि 30 अन्य घायल हो गए थे।