Modi announces reduction in LPG cylinder prices by Rs. 100

केंद्र ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹200 कम की

उपभोक्ताओं को राहत देते हुए, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को रक्षा बंधन से पहले महिलाओं के लिए उपहार के रूप में 14.2 किलोग्राम एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹200 कम कर दी।
नई दिल्ली, 30 अगस्त। केंद्र सरकार ने यह कदम तब उठाया है जब बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Modi) ने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं यानी 33 करोड़ गैस कनेक्शन वालों के लिए एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत 200 रुपये प्रति सिलेंडर कम करने का निर्णय लिया है।
मोदी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हमारे परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है।
पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को उनके खाते में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलती रहेगी।
सरकार ने 75 लाख अतिरिक्त पीएम उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है, जिससे पीएमयूवाई लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के एक्स थ्रेड का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।”
#CabinetDecisions