केरल के कोझिकोड

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर विमान हादसे का शिकार

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर दुबई से आरहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया ।  विमान कारिपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया।

विमान जब उतर रहा था तब कोझिकोड में तेज बारिश हो रही थी।

विमान में 174 यात्री सवार थे। इस हादसे में विमान के दो टुकड़े हो गए। अनेक यात्राी घायल हो गए। ये विमान दुबई से कालीकट आ रहा था। यह दुर्घना शाम 7 बजकर 41 मिनट पर हुई।

हादसे में यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे है।   एक पायलट की मौत की पुष्टि अधिकारियों ने की है।

टेलीविजन समाचार चैनलों ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग के दौरान स्किड होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान ने भागते हुए ओवरशूट किया और घाटी में 30-40 फीट नीचे उतर गया और दो टुकड़े हो गए।

दो यात्रियों के मारे जाने और 35 यात्रियों के घायल होने का समाचार है। समाचारों में कहा गया है कि घायलोंका इलाज किया जा रहा है।

विमान में 174 यात्री, 10 शिशु, 2 पायलट और 5 केबिन क्रू थे।