केरल के प्रवासियों की प्रशंसा पर गर्व होता है : प्रधानमंत्री मोदी

केरल के प्रवासियों की प्रशंसा पर गर्व होता है : प्रधानमंत्री मोदी

कोझीकोड, 24 सितम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उस वक्त गर्व का अनुभव होता है, जब वह खाड़ी देशों में केरल के प्रवासियों की प्रशंसा सुनते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां बैठक के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “जब भी मुझे खाड़ी देशों में जाने का मौका मिलता है, वहां के नेताओं से मेरी आधिकारिक बातचीत के अलावा, मैं उनसे कहता हूं कि वे मेरी मुलाकात वहां रहनेवाले भारतीय लोगों से कराएं और खासतौर से केरल के लोगों से। मुझे गर्व महसूस होता है जब मैं केरल के लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा सुनता हूं।”

मोदी ने यह भी कहा कि केरल ईश्वर का अपना देश है और यह महान संतों की भूमि है। इस जगह की शुद्ध और प्रतीत होने की धारणा है।

मोदी ने कहा, “यह भक्ति और अध्यात्म इन भूमि की वजह से नहीं बल्कि यहां के लोगों, संतों और संस्कृति के कारण है। केरल के लोगों को देश और दुनिया में सम्मान के साथ देखा जाता है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक दिन केरल का भविष्य बदल देगी। प्रधानमंत्री ने कोझिकोड में भाजपा राष्ट्रीय समिति को संबोधित करते हुए कहा, “केरल का भाग्य बदल जाएगा और भाजपा यह बदलाव लाएगी।”

उन्होंने साथ ही कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। –आईएएनएस

(फाइल फोटो)