केरल में सत्ता से बाहर जा रही है कांग्रेस

तिरुवनंतपुरम, 19 मई (आईएएनएस)| केरल की 140 सदस्यीय सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। इस दौरान कुल 1,203 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा। इसमें 109 महिलाएं हैं।

केरल में अब तक हुई मतगणना से यह स्पष्ट है कि वहां में कांग्रेस सत्ता से बाहर जा रही है और वामदल पांच साल बाद सत्ता में लौट रहे हैं। केरल की यह राजनीतिक फितरत है कि वहां पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन होता रहता है।

अधिकतर एग्जिट पॉल में कांग्रेस के नेतृत्व में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे पर वामपंथी धड़े की जीत का पूर्वानुमान लगाया गया । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहली बार केरल विधानसभा चुनाव में दांव आजमा रही है।