कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन में विचरण करता एक गैंडा

कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन में  विचरण करता एक गैंडा। फोटोः कुंतल चक्रवर्ती

भारत में एक सींग वाले गैंडों की संख्या दस साल पहले के आंकड़ों के अनुसार 2200 के आसपास है। ये ज्यादातर संरक्षित क्षेत्र में मिलते हैं। कजीरंगा, जलपाड़ा,पोबीतारा,ओरांग,गोरूमारा,मनास आदि राष्ट्रीय उद्यान और कुछ चिड़ियाघरों में इन्हें देखा जासकता है।