BJP National President, Shri Amit Shah addressing a public program on Pt. Deen Dayal Upadhyay Birth Centenary in Farah, Mathura (Uttar Pradesh) on September 28, 2016

उत्तर प्रदेश सरकार में चाचा-भतीजा जमकर लूट रहे हैं : शाह

मथुरा, 29 सितम्बर | उत्तर प्रदेश सरकार में चाचा-भतीजा जमकर लूट रहे हैं और उनकी अगुवाई में प्रदेश का विकास नहीं हो सकता।  बुधवार को मथुरा में उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए यह बात कही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने । शाह मथुरा के दीनदयाल धाम में आयोजित दीनदयाल जन्मशती समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, “बीस सालों में अन्य प्रदेश कहां पहुंच गए और उत्तर प्रदेश जहां का तहां रह गया। चाचा-भतीजे की सरकार प्रदेश को विकास की राह पर नहीं ले जा सकती। केंद्र की सरकार हर 15 दिन में गरीबों के लिए योजना बना रही है। प्रदेश में सरकार बनी तो गरीबों की होगी।”

उन्होंने कहा, “दीनदयाल की नीतियों पर चलकर ही केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है। दीनदयाल और श्यामा प्रसाद ने जनसंघ बनाया था। दीनदयाल की नीतियों पर 13 राज्य सरकारें चल रही हैं। दीनदयाल का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था।”

कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और सांसद हेमा मालिनी और प्रमुख भाजपा नेताओं ने शिरकत किया। यहां आसपास के इलाकों फरह, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और अलीगढ़ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे थे।(आईएएनएस)