Word's highest glass bridge

विश्व का सबसे लंबा कांच का पुल झांगजियाजी में अक्टूबर में खुलेगा

29092016-words-highest-glass-bridge-to-reopen-in-octoberबीजिंग, 29 सितम्बर चीन के हुनान प्रांत में स्थित विश्व का सबसे लंबा व ऊंचा कांच का पुल एक महीने तक सुरक्षा जांच के बाद अक्टूबर में चीन के गोल्डन वीक अवकाश के दौरान खोला जाएगा। यह पुल शानदार दर्शनीय क्षेत्र झांगजियाजी में स्थित है, जिसे यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल का दर्जा प्राप्त है। इस पुल को सितम्बर की शुरुआत में अस्थाई तौर पर पर्यटकों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर बंद कर दिया गया था। इसका उद्घाटन 20 अगस्त को हुआ था।

चीन के हुनान प्रांत में स्थित विश्व का सबसे लंबा व ऊंचा कांच का पुल  : फोटो सिन्हुआ /आईएएनएस 

पुल प्रबंधन समिति के अनुसार, 30 सितम्बर को दोबारा खुलने के दौरान आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी टिकट बुक कराने के बाद पर्यटक प्रवेश द्वार पर लगी मशीनों पर अपने पहचान पत्र लगाकर अंदर जा सकते हैं।

पुल को एक आंतरिक प्रणाली के उन्नयन के कारण बंद कर दिया गया था। 8000 की रोजाना क्षमता वाले इस पुल के दीदार के लिए हर रोज 10,000 से भी अधिक पर्यटक आ रहे थे।(आईएएनएस/सिन्हुआ)