कोविड-19 टीके की भारत में अब तक 13.23 करोड़ खुराक दी गईं

विश्व में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या 13.23 करोड़ से अधिक हो गई है।

आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार19,28,118 सत्रों के जरिए कोविड वैक्सीन की कुल 13,23,30,644खुराक दी जा चुकी हैं।

कोविड-19 टीके के लाभार्थियों की कुल संख्या में वे 92,19,544 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 58,52,071 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है।

कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने वाले 1,16,32,050एफएलडब्ल्यू, दूसरी खुराक लेने वाले 59,36,530 एफएलडब्ल्यू, इसके साथ-साथ 60 साल से अधिक आयु के पहली खुराक लेने वाले 4,78,67,118और दूसरी खुराक लेने वाले 57,60,331 लाभार्थियों के साथ साथ 4,44,28,884पहली खुराक लेने वाले और 16,34,116 दूसरी खुराक लेने वाले 45 से 60 वर्ष की आयु के लाभार्थी भी शामिल हैं।

एचसीडब्ल्यू एफएलडब्ल्यू 45-60 वर्ष का आयु वर्ग 60 साल से अधिक  

कुल

पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक
92,19,544 58,52,071 1,16,32,050 59,36,530 4,44,28,884 16,34,116 4,78,67,118 57,60,331 13,23,30,644

देश में अभी तक दी गई कुल खुराक में आठ राज्यों का 59.25प्रतिशत योगदान है।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001RVXP.jpg?ssl=1

कोविड-19 टीके  की  पिछले 24 घंटों के दौरान  22 लाख से अधिक खुराक दी गई।

टीकाकरण अभियान के 96वें दिन (21 अप्रैल, 2021) तक कोविड-19 के22,11,334टीके की खुराक दी गई। इसमें से 15,01,704लाभार्थियों को 35,499 सत्रों के जरिए पहली खुराक तथा 7,09,630 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

दिनांक 21अप्रैल, 2021 (96वां दिन)

एचसीडब्ल्यू एफएलडब्ल्यू 45-60 वर्ष का आयु वर्ग 60 साल से अधिक कुल उपलब्धि
पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक
17,816 34,809 69,515 80,709 9,03,197 1,38,460 5,11,176 4,55,652 15,01,704 7,09,630