कीर्ति मंदिर

गांधी जी के जन्म स्थान पोरबंदर के कीर्ति मंदिर में दी गई महात्मा को भावांजलि

गुजरात के पोरबंदर शहर में स्थित कीर्ति मंदिर महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी की स्मृति में बनाया गया स्मारक मंदिर है। यहीं कीर्ति मंदिर से सटा हुआ गांधी परिवार का पैतृक घर भी है, जहाँ 2 अक्टूबर 1869 को मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था।

सरदार वल्लभभाई पटेल ने 27 अगस्त 1950 को  कीर्ति मंदि का उद्घाटन किया था।

शुक्रवार 2 अक्टूबर को पूज्य महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर पोरबंदर स्थित कीर्ति मंदिर में सुबह आठ बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

फाइल फोटो

इस प्रार्थना सभा में गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सहभागी बनकर पूज्य बापू को भावांजलि दी।

कीर्ति मंदिर एक लघु संग्रहालय है जिसमें गांधीजी से संबंधित वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है। यहाँ उनकी कुछ कुछ पुरानी तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं।

कीर्ति मंदिर की नींव 1947 में गांधी के जीवनकाल में प्रसिद्ध गांधीवादी और समाजवादी गोपालदास देसाई ने रखी थी।

यह स्मारक उद्योगपति नानजीभाई कालिदास मेहता के सहयोग से निर्मित किया गया था , जिन्होंने पैतृक घर खरीदने के लिए धन दान में दिया था।

कीर्ति मंदिर स्मारक महात्मा गांधी के के निधन के बाद 1950 में बन कर तैयार हुआ था तथा